दुबई में 30 साल पहले कुछ खास नहीं था लेकिन आज वह दुनिया का ऐसा देश बन चुका है जो कुछ नया करने पर विश्वास करता है आज हम आपको दुबई के 5 मेगा प्रोजेक्ट के विषय में जानकारी देंगे जो भविष्य में आने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।
5- Aladdin City

Third party image Gulfnews.com
क्या आपने अलादीन मूवी को देखा है या उसकी कॉमिक तो पड़ी होगी दुबई अलादीन सिटी तैयार कर रहा है यह शहर बिल्कुल वैसे ही होगा जैसा आप लोगों ने अलादीन की कॉमिक्स में पढ़ाया मूवीस में देखा होगा दुबई के आर्किटेक्चर को यह शहर बिल्कुल एक अलग ही लेवल पर ले जाएगा यह मेगा प्रोजेक्ट 2020 में लांच होगा।
4- Underwater Railnetwork

Third party image Easemytrip.com
दुबई टेक्नोलॉजीज के क्षेत्र में भी सारे देशों को पीछे छोड़ता जा रहा है ड्राइवरलेस फ्लाइंग कार और हाइपरलूप जैसी मॉडल और अनोखी टेक्नोलॉजीज के लॉन्च के बाद अंडर वॉटर रेल नेटवर्क बनाने की तैयारी कर रहा है दुबई खास करके उन लोगों के ट्रांसपोर्टेशन को आसान करने के लिए बना रहा है जो भारत से वहां काम करने के लिए आते हैं पैसेंजर्स के साथ-साथ इंट्रेंस में इंपोर्ट एक्सपोर्ट का भी काम किया जाएगा।
3- Museum of the Future

Third party image reference
शाहिद रोड जो कि दुबई का सबसे बड़ा और बिजनेस हाईवे है उसी हाईवे के बगल में “Museum of the Future” बन रहा है म्यूजियम जिसका डिजाइन और आर्किटेक्ट बिल्कुल मॉडर्न और आउटस्टैंडिंग होगा अब यह लगभग बनकर तैयार ही हो चुका है अब इसे वर्ष 2020 में लांच करने की तैयारी है म्यूजियम 3D टेक्नोलॉजी की मदद से बनाए जा रहा है काश हमारे देश में भी कुछ ऐसा बन पाता जिससे हमार इंडियन यूथ में टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐसी चीजों को लेकर कुछ अवेयरनेस फेल पाती।
2- Creek Tower

Third party image flatreview.com
दुबई में लांच होने वाली 21वीं सदी का नया ग्लोबल आइकॉन बनने वाला है क्रीक टावर दुनिया की धार रोड में बना हुआ है जो इतना ऊंचा है कि ही शुरु तो आसमान में हुआ है लेकिन खत्म जाकर बादलों में होता है इसका स्ट्रक्चर लिली फ्लावर के स्ट्रक्चर जैसा है इसको बनाने के लिए 140 बैरल पाइल्स का इस्तेमाल हुआ है इसमें चढ़कर आप पूरे दुबई का शानदार 360 डिग्री के व्यू का मजा ले सकते हो यह बुर्ज खलीफा से करीब 928 मीटर लंबा होगा।
1- Dynamic Tower

Third party image Khlgroup.com
दुबई में मौजूद किसी आम स्काईस्क्रैपर की तरह ही है इसमें क्या खास है लेकिन जो बात इस टावर को यूनिक बनाती है वह है इसकी 80 मंजिले जिसके सारे फ्लोर रोटेटिंग होंगे यानी सारे फ्लोट सेपरेटली घूम सकते हैं जब इसके फ्लोटेड करेंगे तो नजारा कुछ अलग होगा ऐसा आर्किटेक्चर ना आज तक नहीं बनाए और ना ही किसी ने बनाने के बारे में सोचा होगा।